गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय में इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12 के छात्रों ने इस दिन विद्यालय की कमान संभाली। उनकी गतिविधियों के संचालक अंशु गुप्ता तथा भूपेंद्र सिंह रहे। कक्षा नर्सरी से कक्षा 11 तक की कक्षाओं में शिक्षण एवं अनुशासन हेतु कक्षा बारहवीं के छात्रों को नियुक्त किया गया। विद्यार्थियों ने पूर्ण निष्ठा से इस कार्यक्रम को पूरा किया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ मां सरस्वती तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्लोक उच्चारण, आज का सुविचार, हिंदी तथा अंग्रेजी में कविता के साथ-साथ समूह गान, एकल गान तथा नृत्य 'गुरु वंदना' की प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्या जी ने छात्रों के सहयोग तथा अद्भुत संचालन हेतु उन्हें बधाई दी। अपने संभाषण में विद्यार्थी तथा शिक्षक दोनों को उनके कर्तव्य हेतु पूर्ण निष्ठा बनाए रखने की बात कही। विशेष प्रार्थना सभा की संचालिका अंजू तिवारी तथा अनुपम चौहान रहीं। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक-गण के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर एनटीपीसी, विद्युत नगर की ओर से श्री डी.के.एस रौतेला एजीएम, गैस मेंटेनेंस, एनटीपीसी दादरी तथा करनैल सिंह वरिष्ठ प्रबंधक, एच. आर., एनटीपीसी, विद्युत नगर भी उपस्थित रहे। एनटीपीसी की ओर से शिक्षक-जन को उपहार दिए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने विद्यालय की ओर से सभी शिक्षक-जन को उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय के लिए अधिकतम प्रवेश लाने वाले शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ