डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर।तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में तहसील बुढाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राठी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें हापुड़ में जो अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया है तथा जो अधिवक्तागण शांतिप्रिय तरीके से धरने से वापस लौट रहे थे उनके साथ दुर्व्यवहार एवं गंभीर मारपीट की गई है इसी हापुड़ प्रकरण को लेकर तहसील बुढाना में अधिवक्ताओं ने एसडीएम बुढ़ाना श्री अजय कुमार श्रीवास्तव को एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन की मुख्य मांग यह है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अभिलंब स्थानांतरण किया जाए । 2 . दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए । 3 .अधिवक्ताओं पर जो प्रदेश में झूठे मुकदमे कराए गए हैं वह वापस लिए जाएं । 4 . एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए । नंबर 5 . हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए बैठक की अध्यक्षता श्री अशोक राठी ने की तथा संचालन महासचिव विकास त्यागी ने किया बैठक मे सरकार के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ