-->

भारतीय किसान परिषद ने गाँव गाँव अभियान चलाया


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर।भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान मैं एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के धरने का आज हुआ 330 दिन ।17 सितंबर को किसान एनटीपीसी की कोयला की आपूर्ति रेलगाड़ी को रोकने के लिए गाँव गाँव अभियान चलाया जा रहा है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा की किसानों के साथ बहुत शोषण किया जा रहा है ।किसी भी क़ीमत पर अब किसानों साथ अन्याय होने नहीं दिया जायेगा ।17 सितंबर रेल रोकनी है तो रोकनीं है ।जब तक किसानों के समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को पुरा नहीं किया जाता है ।जब तक एनटीपीसी के काम को किसी क़ीमत पर चलने नहीं दिया जायेगा ।रेल रोकने की बात हो या पानी के रोकने की गेट पर ताला बन्दी करने की बात हो ।कुछ भी करना पड़े किसान पीछे नहीं हटेंगे ।किसान मनमिंदर भाटी ने बताया की आज ख़लीफ़ा जी व समस्त कमेटीया गाँवों में पंचायत करके जागरूक कर रहे हैं ।आज पंचायत इन गाँवों में की गई बिसाहडा ,जैतवारपुर प्यावली, सीदीपुर,चौना,ऊँचा,अमीरपुर,खंगोडा,रसूलपुर,पटाडी,सलारपुर,अन्य गाँवों रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी से अपील की जा रही है ।अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का कष्ट करें ।इस मौक़े पर अनूप राघव,नीरज गुर्जर,प्रवीण चौहान,पुनीत तौमर,योगेन्द्र सिंह,पंकज खारी ,समस्त किसान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ