किंग ओयो होटल के अंदर ना तो फायर ब्रिगेड का कोई प्लाट है और ना ही वेंटीलेशन की कोई सुविधा अगर हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन ।
पंकज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गाजियाबाद
*गाजियाबाद/ साहिबाबाद अंतर्गत आने वाले थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के 80 फुटा रोड पर नियमों के विरुद्ध खुलेआम किंग ओयो होटल चलाया जा रहा है जिसमें ना तो फायर की कोई सुविधा उपलब्ध है ना ही कोई वेंटीलेशन की अगर इस ओयो के अंदर कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेवार आखिर कौन होगा जबकि नियम यह है किसी भी ओयो होटल के अंदर फायर का एक प्लांट और वेंटीलेशन के साथ-साथ होटल के अंदर दो जीने होने चाहिए अगर होटल के अंदर कोई हादसा हो जाता है तो दूसरे रास्ते से कंज्यूमर को होटल से बाहर निकाला जा सके परंतु होटल मालिक ने नियम के विरुद्ध जाकर होटल संचालित किया हुआ है इस ओयो होटल को कुछ रसूखदार अपने रसूक के दम पर चल रहे हैं और खुलेआम लोगों की जिंदगी से कोई खिलवाड़ करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले एक युवक ने दिल्ली से आकर इसी होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परंतु ओयो होटल मलिक को भनक तक नहीं लगी कि उसके होटल में एक इतना बड़ा हादसा हो गया है इसके बाद घर वालों ने लोकेशन के आधार पर किंग ओयो होटल में पहुंचकर आत्महत्या करने की जानकारी दी पहले तो होटल मालिक ने ऐसी कोई घटना न होने की बात कही परिवार वालों की जिद करने पर ओयो होटल मलिक ने कमरा नंबर 109 में जाकर देखा तो बात सत्य पाई गई परंतु जब तक वह व्यक्ति फांसी लगाकर अपनी जान दे चुका था अगर भविष्य में इस होटल में कोई दुर्घटना घट जाती है तो क्या उसका जिम्मेवार ओयो होटल मालिक होगा या फिर प्रशासन जो इस पर किसी की भी नजर नहीं जा रही है अगर इस होटल की जांच की जाए तो पूरा सच बाहर आ जाएगा वैसे पूरे मामले की शिकायत की जा रही है।*
0 टिप्पणियाँ