-->

2 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के रूपवास गांव में नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर में 2 अक्टूबर को एक विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।इस टूर्नामेंट में  दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश. एवं सभी प्रदेशों के पुलिस विभाग की कबड्डी टीम भी हिस्सा लेंगे । जिसमें प्रथम पुरस्कार 41000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वही दूसरा पुरस्कार ₹21000  रुपए देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर इस महत्वपूर्ण नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट के आयोजन कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन 2 अक्टूबर को ही दादरी के रूपवास गांव में किया जाएगा। जिस प्रकार हर वर्ष कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था उसी प्रकार इस वर्ष भी दूर-दूर के जनपदों के खिलाड़ियों को सूचित कर दी गई है। किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि इस टूर्नामेंट को 2 अक्टूबर को इसलिए किया जाता है कि देश के बापू महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की याद जी की याद में किया जाता है। महात्मा गांधी. व लाल बहादुर शास्त्री हमारे आदर्श हैं। उनकी प्रेरणाय एवं विशेषताएं सभी बच्चों को याद रहे। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में हरप्रसाद केन चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स रिटायर एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर,अतिथि के रूप में टूर्नामेंट मैं उपस्थित रहेंगे। समस्त क्षेत्रवासी 2 अक्टूबर को दादरी के रूपवास गांव में नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजन का लाभ उठाएं कमेटी सदस्य मनीष कुमार सनोज कुमार दीपक कुमार नरेश कुमार सत्येंद्र कुमार कुलदीप आदि मौजूद रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ