गौतमबुद्धनगर।27 सितंबर की महापंचायत को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) ने जेवर विधानसभा के पलहाका गांव में एक किसान पंचायत का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे। पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर एवं संचालन राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मुकेश कुमार गॉड ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि दिनांक 27 सितंबर को हजारों की तादात में किसान जेवर विधानसभा के रौनीजा गांव के अंडरपास पर एकजुट होंगे। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे का 64.7%, आबादी निस्तारण, यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में खेल का मैदान, पंचायत घर, भारत घर आदि की व्यवस्था, क्षेत्रीय नौजवानों को रोजगार आदि की मांगों को लेकर यह पंचायत की जायेगी। जिला अध्यक्ष हरिओम सिंह ने सभी किसानों से ज्यादा से ज्यादा तादात में पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को महापंचायत की जाएगी अगर हमारी मांगों को माना जाता है तो ठीक वरना इस स्थल से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत करेंगे। इस दौरान बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अनिल भाटी, प्रदेश महासचिव प्रमोद भाटी, प्रदेश सलाहकार विजय प्रधान, अशोक प्रधान रौनीजा आदि लोगों ने भी संबोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रोहित चौधरी, सोनू भाटी, योगेश भाटी, निरंजन गॉड, धर्मेंद्र रौनीजा, मुकेश भाटी, नर्सिंग चचोई, अजीत कुरैब आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ