-->

"जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'एम्पेजार - 2023 का शुभारम्भ"।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।नालिज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे एमबीए तथा आईएमबीए छात्रों के पाँच दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'एम्पेजार-2023 का शुभारम्भ हुआ। ग्रेटर नौएडा स्थित एक्सपो मार्ट मे कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चैयरमैन डा० राजेश गुप्ता, वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता, मेम्बर आफ मैनेजमेंट मिस सपना गुप्ता, जिम्स के सीईओ श्री स्वदेश कुमार सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  टेक महेन्द्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मि० अभिषेक तिवारी गेस्ट ऑफ आनर मिस लोपा बनर्जी तथा संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन कर किया।सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने सभी अतिथियों तथा नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया तथा कहा कि अपने आप पर विश्वास करो तथा इस मूल मंत्र के साथ ' हॉ मैं कर सकता हूँ' के साथ आगे बढ़ना चाहिए। संस्थान के चैयरमैन डा. राजेश गुप्ता जीने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाओं के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि श्री अभिषेक तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि मिस लोपा बनर्जी ने छात्रों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि ज्ञान विनम्रता प्रदान करता है, विनम्रता विधा प्रदान करती है तथा विधा से धन की प्राप्ति होती है.।मुख्य वक्ता श्री अवध प्रताप ओझा यूपीएससी गाइड तथा मोटिवेशनल स्पीकर ने अपने सम्बोधन के माध्यम से छात्रों में जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों को हमेशा अपने शिक्षक का सम्मान करना चाहिए तथा हमेशा सीखते रहना चाहिए और तीन चीजों पर हमेशा फोकस रखना चाहिए प्रायोरिटी, इंटरेस्ट तथा रिस्क इस अवसर पर अन्य विभागों के निदेशक, डीन अकैडमिक तथा सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ