-->

स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह 2 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा आयोजित।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद / मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को संपूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। माननीय न्यायमूर्ति श्री सूर्य प्रकाश केसरवानी वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद /कार्यपालक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान की कार्य योजना को अनुमोदित करते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2023 से दिनांक 8 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त स्वच्छता जागरूकता अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत एक निर्वाचक मंडल गठित किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर एवं सदस्य के रूप में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर, पुलिस आयुक्त एवं अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी नामित होंगे।स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के अंतर्गत जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत निम्नवत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को मुख्यालय स्तर पर, तहसील स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा तथा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान से संबंधित विषय पर समस्त विश्वविद्यालय में निबंध एवं चित्रकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थाएं, परा विधिक स्वयंसेवक एवं समाज हित में कार्यरत सामाजिक संस्थाएं प्रतिभा कर सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ