मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।आज एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नरेश उत्तम पटेल जी मिलकर दिया ज्ञापन अध्यक्ष जी ने कहा हमारी पार्टी किसानों के साथ है ।किसानो का हक़ मिलना चाहिए ।एनटीपीसी दादरी से 24 गाँवों से प्रभावित किसानों के धरने को चलते हुए 329 दिन हो गये हैं ।लेकिन आज तक किसानों की कोई सुनने वाला नही है ।17 सितंबर को किसान एनटीपीसी की कोयला की आपूर्ति रेलगाड़ी को रोकने का काम करेंगे ।ख़लीफ़ा जी ने बताया की हम हर पार्टी व किसान संगठनों से सहयोग माँग रहे हैं ।किसान नेता मनमिंदर भाटी ने बताया की गाँव गाँव बुजुर्ग व मातृशक्ति घर घर जाकर सभी जागरूक कर रहे हैं ।गाँवो की सभी कमेटीया काम कर रही है ।कल से सुखवीर ख़लीफ़ा जी 24गाँवों मै जनजागरण पंचायत करने जा रहे हैं ।इस मौक़े पर कुंवरपाल प्रधान,जयवीर प्रधान,गोपाल शर्मा,विरेंद्र राघव,उदल आर्य,अनूप राघव,सतीश राणा, एडवोकेट सचिन अवाना,अतुल यादव,पंकज खारी चौना आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ