-->

एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को 15 दिन का आश्वासन दिया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी से प्रभावित किसानों 11 महीने से धरना दे रहे हैं ।आज किसानों का ग़ुस्सा फूटा और एनटीपीसी की कोयला की आपूर्ति रेलगाड़ी को रोकने के लिए हज़ारों की संख्या में किसान बिसाहडा एकत्र हुए ।सभी किसानों ने निर्धारित समय पर रेल रोकने के लिए कूच किया बैरिकेड तोड़ते हुए व पुलिस से नोक झोंक करते हुए किसान आगे बड़े ।फिर डीएम की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिस पर किसानों सहमति बनी मीटिंग में किसान शामिल हुए और  समान मुआवज़ा व रोज़गार शिक्षा चिकित्सा,10% प्लाट,बिजली फ़्री खेल के मैदान पर कुछ बिन्दुओं पर विचार विमर्श होने 15 दिन में कमेटी बनाकर काम करने का किसानों को लिखित में पुरा आश्वासन दिया गया है । भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा की अब हमारे किसानों के कामों की शुरुआत हो चुकी है ।35 साल से जो बर्फ़ जमी हुई थी वे अब मातृशक्ति के बदौलत आज से पिघलनी शुरू हो गई है। अब शुरूआत मै 50 किसानों के बच्चों के लिए स्थाई रोज़गार दिया जायेगा उसके बाद बाक़ी सभी प्रभावित किसानों के बच्चों रोज़गार दिया जायेगा । समान मुआवज़ा नोएडा व ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण की तर्ज़ पर 10% प्लाट व बड़ा हुआ मुआवज़ा एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को दिया जायेगा । इस मौक़े पर अपर ज़िलाधिकारी (भू॰अ) बलराम सिंह ,एडीएम नितिन मदान,एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता,पुलिस प्रशासन से डीसीपी शाद मियाँ खान जी एडिशनल DCP अशोक कुमार , एसीपी सार्थक सैगर,एसीपी रजनीश कुमार मौजूद रहे हैं । अगर समय पर काम नहीं करते हैं तो फिर किसान एनटीपीसी की रेलगाड़ी को रोकने का काम करेंगे । रेल रोकने के लिए आज सभी संगठन व पार्टीयो ने विशेष रूप सहयोग किया। किसान सभा ,जय जवान जय किसान,आम आदमी पार्टी ,भारतीय किसान यूनियन बलराम ,किसान मज़दूर संगठन,अन्य किसान शामिल हुए डाक्टर रूपेश वर्मा,सुनील फौजी,ओमपाल भाटी,हातम भाटी ,भूपेन्द्र जादौन,सभी ने किसानों को अपने संगठनों की तरफ़ से पुरा समर्थन दिया । अगर समय से किसानों के काम नहीं करते हैं तो सभी संगठन मिलकर एनटीपीसी के खिलाफ बड़ा निर्णय लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ