दनकौर - भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नंद के घर आनंद भयो जय हो नंदलाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि उद्घोष के साथ विभिन्न मंदिरों में हजारों दर्शनार्थियों ने कृष्ण कन्हैया तथा अन्य देवी देवताओं के सुंदर व आकर्षक विभिन्न रूपों में प्रदर्शित झांकियां के दर्शन किए जन्माष्टमी पाव धार्मिक परंपराओं मंत्र उच्चारण वह देर रात्रि तक चले भजन कीर्तन के बाद चरनाअमृत प्रसाद वितरण के बाद संपन्न हो गया इससे पूर्व बिलासपुर कस्बे में देवी मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न रूपों फूलों में रंग- बिरंगी लाइटों से सुशोभित झांकियां का प्रदर्शन किया गया किया गया।
कस्बा दनकौर के गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में महंत अमित मिश्रा देवी मंदिर में महेंद्र रवि कृष्ण शास्त्री एवं शनि देव मंदिर में भी विभिन्न देवी देवताओं की झांकियो के हजारों श्रद्धालुओं दर्शन कर भगवान श्री कृष्णा की पूजा अर्चना की जन्माष्टमी पर्व के साथ ही श्री द्रोण गौशाला समिति रजि0 दनकौर के संयोजन में 100 वां ऐतिहासिक वार्षिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला भी स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में शुरू हो गया जो 7 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा इस इस दौरान मेला परिसर में श्री कृष्णा भजन कीर्तन कान्हा जी का अभिषेक कबड्डी प्रतियोगिता विशाल कुश्ती दंगल नाटक रागिनी भजन संध्या प्रादेशिक संस्कृत कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मेरे राम मेरा राष्ट्र कान्हा जी की पालकी एवं ऐतिहासिक नाटक अमर सिंह राठौड़ वीर हकीकत राय झलकारी बाई रुदाली मायावी सरोवर हास्य व्यंग नाटक आदि दिखाए जाएंगे इस दौरान शांति व सुरक्षा बनाए रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण कर सतर्कता बनाए रखी।
0 टिप्पणियाँ