मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।नोएडा में अतिक्रमण और कब्ज़ा हुआ तो JE और लेखपाल होंगे ज़िम्मेदार,कब्ज़ा और अतिक्रमण पर JE और लेखपाल होंगे बर्खास्त,नोएडा प्राधिकरण की 1 खरब,63 अरब 854 करोड़ रुपयों की ज़मीन पर है अवैध कब्ज़ा,CEO के आदेश से लैंड विभाग समेत प्राधिकरण में मचा हड़कंप,ज़्यादातर रसूखदार पदों पर बैठे या फिर सफेदपोशो का है कब्ज़ा*अब ये देखना है की स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत मे नोएडा प्राधिकरण के नए सी.ई.ओ सहाब के कथन व आर्डर को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कितना सुनते है या भू माफिया के साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों की मिली भगत से भ्रष्टाचार का बोलो बाला है अब ये तो खुला चैलेंज होगा* कार्तिक कुंज सेक्टर 44 नोएडा के सामने नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर जिसमें नोएडा प्राधिकरण के नक्शे पर पार्क है इस भूमि से अतिक्रमण हटा कर नोएडा प्राधिकरण भूलेख विभाग द्वारा जल्दी से जल्दी इसको हटवा कर पार्क बनाये | क्योंकि इस जमीन पर ना तो कोई कोर्ट केस है और ना ही कोई विवाद है |उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी बुलडोजर बाबा के बुलडोजर की सेक्टर 44 नोएडा मे की मांग करता हूँ की भूलेख विभाग नोएडा प्राधिकरण द्वारा जल्दी से जल्दी इसको हटवा कर पार्क बनाये ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मे सेक्टर 44 भी बन सके | आपके आदेश के अनुसार जिला प्रशासन की टीम भूमाफिया से खाली जमीन करवाएं इसकी शुरूवात सेक्टर 44 कार्तिक कुज के सामने वाली भूमि से कीजिये |मनीष गुप्ता (समाजसेवी )
0 टिप्पणियाँ