गौतमबुद्धनगर।पिंक सिटी रोड विधानगर स्थित दादरी : सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में आज राष्ट्रीय खेल दिवस को पूरे जोश के साथ मनाया गया ।आज भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस है यह दिन महान खिलाड़ी मेजर ध्यान सिंह की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है ।आज सेंट हुड कान्वेंट स्कूल के परिसर में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया । इसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा को खेलों के माध्यम से प्रदर्शित किया। विद्यालय मे विभिन्न खेलो का आयोजन विद्यालय के पी टी आई अध्यापक यतिस, प्रियंका,देवेन्द्र आदि ने आयोजित किए ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए बताया कि आज हमारे देश का राष्ट्रीय खेल दिवस है । हॉकी के जादूगर माने जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान सिंह है जिनका जन्म 29 अगस्त 1905 में हुआ उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज रीना वत्स ने विद्यार्थियों को मेजर ध्यान सिंह के 118 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि इस दिन भारत के राष्ट्रपति विभिन्न खेल क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों और कोचों को राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार ,अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार से सम्मानित करते हैं । विद्यालय के मेनेजर संदीप शर्मा एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ