अगस्त क्रांति के अवसर पर सपा ने आयोजित की जन पंचायतें।



भाजपा कर रही है जनता का शोषण : सुधीर भाटी
ग्रेटर नोएडा :- बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर, दुजाना, बम्बावड़, सफीपुर, बदौली, घोड़ी, सदल्लापुर, सादौपुर की झाल, किशोरपुर, अहमदपुर चौरौली, नगला जहानू, कुलेसरा, कुलीपुरा, दनकौर, जेवर, दादरी, जहाँगीरपुर आदि स्थानों पर जन पंचायत कार्यक्रमों का आयोजन कर सपा सरकार में हुए विकास कार्यों का प्रचार किया और भाजपा की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया। इस मौके पर सूरजपुर में आयोजित जन पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष  सुधीर भाटी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीब मजदूर किसान नौजवान के हितों के लिए कार्य किया है। पार्टी के सत्ता में रहते हैं प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ था, लेकिन भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज प्रदेश की पूरी जनता पूरी तरह त्रस्त है। महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है और रोजगार खत्म हो रहे हैं। जिससे लोगों को अपनी आजीविका चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। लोक लुभावने वादे करके सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सत्ता में आने के बाद जनता का शोषण करने में लगी है। भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के निदान करने के बजाए अपने राजनैतिक हित के लिए देश को संप्रदायवाद और जातिवाद की आग में झोंक रहे है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, अतुल शर्मा, यूनुस प्रधान,अब्दुल हमीद, अवनीश भाटी, मेंहदी हसन, नवीन भाटी, वकील सिद्दकी, सुनील बदौली, गजेन्द्र रावल, कुंवर नादिर अली, संजय खान, रोहित मत्ते गुर्जर, विकास भनौता, ब्रह्मपाल भाटी, अनूप तिवारी,  लियाकत नेता जी, विजय गुर्जर, असलम खान, प्रेमपाल रावल, हाजी यामीन, बालेश्वर बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ