गौतमबुद्धनगर।कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 24.8. 2023 को महिला प्रकोष्ठ समिति के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सुरक्षा क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों पुलिस ट्रैफ़िक अग्निशमन डॉग स्क्वायड के प्रतिनिधियों द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । सर्वप्रथम बादलपुर थाने से आए एस.एच.ओ श्री ब्रह्म पाल सिंह द्वारा अपराध के प्रति कैसे सजग रह सकते हैं एवं जागरूक रह के किस तरह से अपराध को रोका जा सकता है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही बादलपुर थाने से सब इंस्पेक्टर शिवानी के द्वारा सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर विशेष रूप से महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। अग्निशमन विभाग से श्री अतेंद्र सिंह द्वारा किसी भी स्थान में आग लग जाने से किस प्रकार अपने आप को सुरक्षित रख के अन्य लोगों को बचाया जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी विशेष रूप से शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग से किस प्रकार क़ाबू पाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी । ट्रैफ़िक विभाग से श्री सोनू कुमार के द्वारा ट्रैफ़िक के नियमों एवं सड़क दुर्घटना को किस प्रकार रोका जा सकता है इसके बारे मे बताया । डॉग स्क्वायड टीम से आए श्री कृष्ण कांत शर्मा के द्वारा किस प्रकार डॉग स्क्वाड अपराधी को ढूंढने में मुख्य भूमिका निभाता है इसके बारे में छात्राओं को अवगत कराया। इस कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के कार्ड वितरित किए गए । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश शर्मा , महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर आशा रानी , महिला प्रकोष्ठ समिति सदस्य डॉ प्रतिभा तोमर , डॉ विनीता सिंह, डॉ माधुरी पाल, डॉ सोनम शर्मा, डॉ रंजना उपाध्याय,एवं एन सी सी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर मीनाक्षी लोहानी, एन एस एस प्रभारी डॉ सीमा देवी , डॉक्टर अपेक्षा तिवारी एवं NSS के सभी सदस्य, रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर बॉबी यादव एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुशीला के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ के सदस्य डॉक्टर सोनम शर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।,
0 टिप्पणियाँ