नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के सचिव नीरज सिंह तंवर ने बताया कि दिनांक 30.08.2023 को जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की कार्यकारिणी की मीटिंग / आपात बैठक अध्यक्ष कालूराम चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता में आहुत की गई। अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने कहा कि जिला हापुड़ में पुलिस द्वारा जो कायरता पूर्ण तरीके से निर्दोष अधिवक्ताओं को लाठी चार्ज की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रियंका त्यागी एडवोकेट के विरुद्ध हापुड़ पुलिस द्वारा ग़लत तरीक़े से कराई गई झूठी एफ़.आई.आर.के विरोध मैं शांति पूर्वक कर रहे धरना प्रदर्शन कर रहे हापुड़ बार एसोसिएशन एवम् ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गये बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हैं तथा माँग करते हैं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की जाये
अधिवक्ताओं के मान सम्मान की इस लड़ाई मैं समस्त अधिवक्ता समाज एकजुट है। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक 29.08.2023 को जनपद हापुड में पुलिस द्वारा बरता पूर्वक निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया है, जिसका जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन घोर विरोध करती है, जिसके संबंध में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आहवान पर समस्त उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता दिनांक 30.08.2023 को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया है । जिसका बार एसोसिएशन पूर्ण समर्थन करती है और बताया कि सभी सम्मानित अधिवक्ता ,अधिवक्ता चौक पर एकत्रित होकर हापुड़ पुलिस की कायरतापूर्ण कर्त की घोर भर्तासना करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने में सैकड़ो अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ