मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में खेल दिवस मनाया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के बोझ से अलग कर उनके भीतर खेल की भावना जगाना तथा अनुशासन, संतुलन, गति, धैर्य, आपसी तालमेल जैसे गुणों का विकास करना था। जीतने पर अभिमान न करने तथा हारने पर हतोत्साहित न होने की भावना को बल देना है।विद्यालय के चारों सदन चिनाब, गंगा, रावी, सतलुज के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ खेल गतिविधियों भाग लिया। इन गतिविधियों में 100 मीटर की रेस, रिले रेस आदि को सम्मिलित किया गया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर श्री आर. पी. सिंह कमांडेंट, सीआईएसफ, एनटीपीसी, विद्युत नगर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
विशेष अतिथि के रूप में श्री डी. के. एस. रौतेला एजीएम,गैस मेंटेनेंस, एनटीपीसी, विद्युत नगर को आमंत्रित किया गया। अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में श्रीमती निशा यादव, श्री सेतु राम तथा डॉ० शैलेंद्र कुमार अध्यक्ष, पीटीए न कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्री डी. के. एस. रौतेला ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर 'एथलीट मीट' की शुरुआत की। मुख्य अतिथि श्री आर. पी. सिंह ने अपने संभाषण में मेजर ध्यानचंद के विषय में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया तथा खेलकूद के द्वारा प्राप्त होने वाली सबसे बड़ी शिक्षा हार को स्वीकार करने पर बल दिया।
0 टिप्पणियाँ