ग्रेटर नोएडा: दिनाँक 21-08-2023 को पास की व्यवस्था की समाप्ति व किसानों के भूखंडों पर से पैनल्टी की व्यवस्था की समाप्ति पर फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यकार्यपालक अधिकारी एन०जी रवि ,को शाल उढ़ाकर व फूलों का गुलदस्ता देकर उनका धन्यवाद किया कि आपने जो दो बड़े कार्य किए है इनसे किसान व शहरवासियों को बहुत लाभ मिला है क्योकि फेडरेशन द्वारा पास की व्यवस्था का बार बार विरोध किया था और फेडरेशन की मांग पर इस व्यवस्था को समाप्त किया गया है । फेडरेशन द्वारा कहा गया है कि फेडरेशन आशा करती है कि आप शहरवासियों सहित सभी वर्गों के लिए जनहित के कार्य करेंगे। फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने किसान सभा का भी धन्यवाद किया और किसान नेता रूपेश वर्मा व श्री जगदीश नम्बरदार जी को पगड़ी बांधकर व गुलदस्ता देकर धन्यवाद प्रस्तुत किया है । शहर की 6%की आबादी की एक दर्जन से ज्यादा आर०डब्ल्यू०ए फेडरेशन के हिस्सा है। मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव दीपक भाटी, देवराज नागर, ऋषिपाल भाटी, आलोक नागर, धर्मवीर मावी, सतीश शर्मा, मुकेश रावल, प्रशांत राठी, बीरेश उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ