-->

भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,,



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।दिन बुधवार को अनिल नागर जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर के नेतृत्व में गांव अच्छेजा दुजाना धूम मानिकपुर आदि ग्राम वासियों ने मिलकर जिला अधिकारी मनीष वर्मा जी को एक ज्ञापन सोपा जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी जिनका कहना है कि धूम मानिकपुर से लेकर छपरौला लाल कुआं तक सड़क निर्माण हो रहा है लेकिन सड़क निर्माण के साथ-साथ दोनों तरफ नाले का निर्माण भी होना चाहिए जिससे कि आम आदमी किसान के घरों में पानी नहीं जाना चाहिए अगर सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण हो जाएगा तो सड़क भी जल्दी से नहीं टूट पाएगी उसी बीच अनिल नागर जिला अध्यक्ष अंबावता संगठन जिनका कहना है कि  चौड़ीकरण हो रही है अच्छी बात है लेकिन कुछ किसानों की जमीन चौड़ीकरण में आ गई है उसका मुआवजा किसानों को दिया जाए इसको लेकर जिलाधिकारी जी को अवगत कराया जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि नाले का निर्माण भी कराया जाएगा और जिन किसानों की जमीन चौड़ीकरण में गई है उसको भी जांच कर मुआवजा दिलाया जाएगा ज्ञापन देने के दौरान बली ठेकेदार किसान नेता अनिल नागर युवराज नागर किसान नेता राज कुमार रूपवास चमन नागर दीपक नागर चिराग नागर सते प्रधान निखिल नागर वेद नागर  हैप्पी नागर प्रदीप एडवोकेट  आदि किसान मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ