-->

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने केंद्रीय गृहमंत्री एवं दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजा पत्र..

रामानंद तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली। दिल्ली होमगार्ड के जवानों का कार्यकाल बढ़ाने और उन्हें स्थाई करने हेतु केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को स्वामी चक्रपाणि महाराज ने  भेजा पत्र। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने बताया कि कल दिनांक 16 अगस्त 2023 को होमगार्ड जवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमसे मुलाकात कर अपनी हार्दिक पीड़ा व्यक्त करते हुए एक अनुरोध पत्र दिया (संलग्नक) । जैसा कि उन्होंने सूचित किया कि दिल्ली होमगार्ड जवानों का 14-15 वर्षो के सेवा के उपरान्त उनका कार्यकाल दिनांक 30/09/2023 को समाप्त किया जा रहा है, महोदय यह जवानों के साथ अन्याय है, जो होमगार्ड के जवानों ने दिल्ली पुलिस के साथ इनके बराबर हर परिस्थिति में अनवरत् सेवा दिया उनको स्थाई करने के जगह पर उनको हटाने का फरमान जारी करना निन्दनीय हैं, यह हजारों जवानों के साथ, उनके परिवारों पर भी इसका आर्थिक प्रभाव पड़ना संभव है और कहा कि आप से निवेदन है कि इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली होमगार्ड जवानों का कार्यकाल बढ़ाते हुए इन्हें स्थाई किया जाये । धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ