-->

सावित्री बाई फुलेबालिका इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में " आजादी का अमृत महोत्सव" मनाया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।मेरी माटी मेरा देश अभियान साप्ताहिक कार्यक्रम ( 09 अगस्त से 15 अगस्त) के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विद्यालय में दिनांकवार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करने का विवरण निम्नवत है-। मेरी माटी मेरा देश साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर अध्यापिकाओं तथा छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण से मुट्ठीभर मिट्टी को लेकर अमृत कलश में संग्रहित करके उसे विद्यालय में सुरक्षित रखा गया। अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त अध्यापिकाओं तथा छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।विद्यालय में सभा आयोजित की गई जिसमे छात्राओं ने उत्साहपूर्वक माहौल में वीरों की गाथाओं तथा कहानियों का वाचन किया। को विद्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण तथानिबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 13.08.2023 को विद्यालय में छात्राओं के मध्य देशभक्ति से परिपूर्ण कविता गायन प्रतियोगिता काआयोजन किया गया।साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक कठपुतली के कार्यक्रम काआयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता तथा पर्यावरण स्वच्छता के प्रति जागरूककिया गया। दिनांक 15.08.2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विद्यालय प्रांगण में सर्वप्रथम उपप्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति फोगाट द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन आयोजित किया गया।समस्त अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली गई। अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ