मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी ग्राम चौना दादरी ग्रामीणों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा जी के आश्वासन पर बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन को किया स्थगित ।डीएम महोदय ने तत्काल प्रभाव से बिजली की लाइन को जैतवारपुर फीडर से जुड़ने का पुरा आश्वासन दिया है ।पूर्व प्रधान सत्ते नागर ने बताया कि गाँव की बिजली ग़ाज़ियाबाद मसूरी से आ रही है ।जो दूरी अधिक होने के कारण आये दिन तार व खम्बे टूटते रहते हैं ।बिजली की पावर वोल्टेज भी बहुत कम आती है ।रात रात भर लाइट नहीं आती है गाँव में ।किसान नेता पंकज खारी ने बताया कि डीएम महोदय के आश्वासन पर धरना स्थगित कर रहे हैं ।उन्होंने बोल दिया मै बिजली विभाग की टीम को भेज कर काम शुरू कर दिया जायेगा ।तीन दिन का समय माँगा है आपका काम हो जायेगा ।अगर काम नहीं होता है तो बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन होगा ।किसान नेता मास्टर मनमिंदर भाटी ने कहा अगर चौना गाँव की बिजली को जैतवारपुर के फ़ीडर से नहीं जोड़ा जाता है ।तो फिर ग्रामीणों के साथ साथ भारतीय किसान परिषद व पुरा क्षेत्र आन्दोलन देने को मजबूर होगा ।ग्राम महासचिव प्रदीप नागर ने कहा अब बहुत परेशान हो चुके है गाँव में बुजुर्ग व बच्चे सब बिजली ना आने के कारण बीमार हो रहे हैं ।जनमानस की समस्याओं को देखते हुए दादरी अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड दादरी अवनीश कुमार जी ने अपनी पुरी टीम बनाकर कल भेजने के लिए बोल दिया है ।कल जेई संजय सिंह के द्वारा सर्वे करने के बाद बिजली को जैतवारपुर फ़ीडर से जोड़ दिया जायेगा ।इसलिए ग्रामीणों को को पुरी उम्मीद है की जल्द ही जैतवारपुर फीडर से जोड़ दिया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ