गौतमबुद्धनगर।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार आगामी 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रथम इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन को लेकर तीनों प्राधिकरणों और जिला प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है। हालांकि सत्तर हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगने वाले इस ट्रेड शो में तीस हजार वर्ग मीटर स्थान बेचना अभी भी चुनौती बना हुआ है।औद्योगिक माहौल बनाने और निवेशकों को आकर्षित करने के साथ साथ अपनी औद्योगिक परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो में अभी तक पांच सौ से अधिक विदेशी उद्योगपतियों ने अपने उत्पादों के प्रदर्शन के लिए स्थान बुक करा लिया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे और यूपीसीडा भी इस ट्रेड शो को सफल बनाने में जुटे हैं।आज मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में तीनों प्राधिकरणों, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों व एनपीसीएल के अधिकारियों ने एक मैराथन बैठक कर ट्रेड शो के आयोजन को लेकर गहन मंथन किया।21 से 25 सितंबर के बीच पांच दिन चलने वाले इस ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जा सकता है। स्वयं मुख्यमंत्री इस पर निगाह रखे हुए हैं। ट्रेड शो से संबंधित सूत्रों के अनुसार यह इंडिया एक्सपो मार्ट के सत्तर हजार वर्ग मीटर क्षेत्र और कुल 15 हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र पूरी तरह ट्रेड शो के रंग में रंगा नजर आएगा। इंडिया एक्सपो मार्ट के सूत्रों के अनुसार ट्रेड शो में प्रतिदिन अस्सी हजार से एक लाख लोगों के आने की संभावना है। स्थानीय, अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले उद्यमियों तथा विजिटर्स के रहने खाने और सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ