गौतमबुद्धनगर।कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में दिनांक 15 अगस्त 2023 को देश का 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से आयोजित किया गया ।गुलाब की पंखुड़ियों से सुसज्जित महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या प्रो (डॉ) दिव्या नाथ द्वारा समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान के स्वर एवं वन्दे मातरम् की धुन ने फ़िज़ाओं को देशभक्ति से गुंजायमान कर दिया। प्रो (डॉ) दिनेश चंद शर्मा द्वारा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा का संदेश वाचन किया गया । एनसीसी अधिकारी डॉ मीनाक्षी लोहानी के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी दी। इसके पश्चात संगीत विभागाध्यक्ष डॉ बबली अरुण के दिशा निर्देशन में छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गये। कु पिंकी, कु नेहा एव कु हिमांशी ने देश भक्ति से परिपूर्ण भाषण दिया । डॉ बबली अरुण ने कर्णप्रिय देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । प्राचार्या महोदया ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की छात्राएँ स्वतन्त्रता सेनानियों से प्रेरणा लें एव समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। 15 अगस्त हम सबको वीर शहीदों की शौर्यगाथा को याद दिलाने वाला पावन पर्व है। भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने कार्यों एवं ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करें, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ. श्वेता सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा देवी एवं डॉ. अपेक्षा तिवारी के निर्देशन में प्राचार्या एव प्राध्यापकों की उपस्थिति में तिरंगा रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के अंत में समस्त उपस्थितजनों को क्रीड़ा प्रभारी डॉ सत्यन्त कुमार एवं डॉ परवेज़ शमीम द्वारा मिष्ठान्न एवं स्टॉफ क्लब प्रभारी डॉ नितिन त्यागी द्वारा जलपान वितरित किया गया। अमृत काल का यह गौरवपूर्ण राष्ट्रीय पर्व महाविद्यालय में झिलमिल तिरंगी रोशनी के मध्य उल्लास के साथ मनाया गया ।
0 टिप्पणियाँ