-->

विद्यालय के छात्रों ने अमृत कलश में मिट्टी संग्रहित कर मिटटी को नमन वीर को वन्दन बलिदानों को किया नमन किया ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर। दनकौर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भट्टा मे  मेरी माटी  मेरा देश अभियान के  अंतर्गत छात्रों  शिक्षको अभिभावक ने मिटटी संग्रहित कर अमृत कलश की स्थापना  की. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लेक्ष्मी के निर्देशन में समस्त विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश  अभियान के अंतर्गत छात्रों द्वारा  गांव  के खेत ,बाग बगीचों व प्रत्येक दिशा से लायी गयी मिटटी को अमृत कलश  मे संग्रहित कर देश के वीर बलिदानों  को नमन  किया. विद्यालय के प्रधानाध्यपक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि छात्रों व जनसमुदायों  मे अपने देश के वीर बलिदानियो के प्रति लगाव व श्रद्धांजलि अर्पित करने का हर किसी को अवसर  मिलेगा. विधालय की  छात्राओं चांदतारा साक्षी ,रिया, अलिशा, मंतशा ने स्वयं अमृत कलश मे रंगोली बनाई. इस अवसर विद्यालय प्रबन्ध  समिति अध्यक्ष चरण सिंह व विद्यालय स्टाफ विनीत, आशा,अशोक, आगनवाड़ी पूनम,सुमन,बाला,गीता,राजबाला  आदि ने प्रतिभाग किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ