-->

श्री अखंड स्वामी जी एवम् दिव्य स्वामी जी ने दिव्य विषेश्वर महादेव बिसरख धाम में किया शिव जलाभिषेक।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।बिसरख धाम दर्शन हेतु सूरत (गुजरात) श्री स्वामी नारायण मन्दिर से पधारे पूज्य श्री अखंड स्वामी जी एवम् श्री दिव्य स्वामी जी,महाराज श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने किया भव्य स्वागत। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व समस्त मानव समाज व देश की प्रगति एवं समृद्धि के लिए सभी संतों ने की विशेष चर्चा। श्री अखंड स्वामी जी एवम् दिव्य स्वामी जी ने दिव्य विषेश्वर महादेव बिसरख धाम में किया शिव जलाभिषेक।श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज योगीराज ( सूर्यवंशी अखाड़ा ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिन्दू रक्षा सेना ने इस अवसर पर कहा की गुजरात से पधारें पूज्य अखंड स्वामी जी एवम् उनके साथ पधारें सभी संतों का बिसरख धाम में सदैव हार्दिक अभिनंदन महाराज जी कहा की सच्चे सेवा भावों में ही मानव मात्र का कल्याण निहित है।बिसरख धाम ट्रस्ट का श्री स्वामी नारायण मन्दिर गुजरात के विस्तार मिशन में पूर्ण सहयोग सदैव रहेगा।इस पावन अवसर पर श्री अखंड  स्वामी जी ने कहा मानव समाज की एकता से ही सनातन धर्म विश्व में  प्रबल होगा सनातन धर्म सभी सेवा भावों का आधार है। अतः सभी संतों को एकता से इस कार्य को पूर्ण करना होगा ।इस अवसर पर समाजसेवी नितिन भाटी, शास्त्री इंद्रपाल भाटी, पंडित कृष्णा भारद्वाज, आदि व्यक्तिगण ट्रस्टीगण उपस्थित रहे।दिव्य विषेश्वर महादेव ट्रस्ट बिसरख धाम एवं श्री मोहन योग परिवार की ओर से आप सभी सनातन प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ