ग्रेटर नोएडा, भाजपा सरकार की मजदूर- किसान, कर्मचारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं संगठित व असंगठित क्षेत्र के कामगारों की विभिन्न मांगों के लिए "अंग्रेजों भारत छोड़ो" आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संगठनों के संयुक्त आवाहन पर 09 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय पर महापड़ाव के आह्वान के तहत नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन्स मोर्चा गौतमबुधनगर द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर कार्यालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा पर महापड़ाव के माध्यम से एचएमएस के नेता आरपी सिंह चौहान, सीआईटीयू के नेता राम सागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, नूर आलम, एटक के नेता मोहम्मद नईम, ऐक्टू के नेता अमर सिंह, एल पी एफ के नेता आर एम सिंह, टीयूसीआई के नेता उदय चंद्र झा द्वारा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को देकर मांग किया गया, कि लंबे समय से प्रदेश के मजदूरों का वेज रिवीजन नहीं हुआ, बढ़ती महंगाई के मद्देनजर व श्रमिक हित में इंजीनियरिंग वेज बोर्ड और सामान्य वर्ग के श्रमिकों का वेतन अति शीघ्र बढ़ा कर रुपया 26000 हजार करने के साथ ही न्यूनतम पैशन ₹8000 घोषित की जाए, चारों श्रम संहिता रद्द की जाए और सभी श्रम कानूनों को सख्ती के साथ लागू कराने की मांग की गई साथ ही संविदा श्रमिकों को प्रतिष्ठान के स्थाई श्रमिकों के बराबर वेतन दिया जाए ताकि समान काम के लिए समान वेतन मिल सके साथ ही सभी संविदा कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बोनस भुगतान कराया जाए, गौतमबुद्धनगर उप-श्रम कार्यालय व श्रम न्यायालय का स्थाई भवन बनाकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने व लिपिक/ कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने, रेहड़ी- पटरी, खोमचावालों का उत्पीड़न बंद कर पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करते हुए सभी का पंजीकरण कर लाइसेंस देने, भवन निर्माण मजदूर का पंजीकरण कर सभी योजनाओं का लाभ देने और श्रम न्यायालय में दो पूर्णकालिक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई तथा जनपद में श्रमिक कॉलोनी बनाने एवं मजदूर बस्तियों में मूलभूत जन सुविधा उपलब्ध कराने सहित आदि मांगे की गई है।
डीएम कार्यालय पर सैकड़ो श्रमिकों ने प्रातः 11:00 बजे से महापड़ाव शुरू किया। जो कि देर रात तक जारी रहेगा।धरने को ट्रेड यूनियन नेता डॉ० के०पी० ओझा, राम सागर, मो० नूर आलम, अमर सिंह, उदय चन्द्र झा, गंगेश्वर दत शर्मा, लता सिंह, मुकेश कुमार राघव, अमीचंद, हुकुम सिंह, सुनील पंडित, राजकरण सिंह, रंजीत तिवारी, रामस्वारथ, पूनम देवी, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, पिंकी आदि ने संबोधित किया। और आजादी की जंग में हुए शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। एवं सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों पर चल रहे संघर्षों को तेज करने का ऐलान किया।
0 टिप्पणियाँ