-->

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक हुई संपन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर.
ग्रेटर नोएडा। डीएम के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक संपन्न। जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक में शादी अनुदान के लिए प्राप्त 6 आवेदन को मिली स्वीकृति। मुख्य विकास अधिकारी ने शादी अनुदान योजना को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के अधिकारियों को दिए निर्देश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है। आज जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत जनपद स्तरीय स्वीकृत समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मा० एमएलसी श्रीचंद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, जिला अध्यक्ष विजय भाटी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया ने जिला स्तरीय स्वीकृत समिति को अवगत कराया कि जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी के लिए शासन द्वारा अधिकतम अनुदान की धनराशि ₹20000 प्रति पुत्री देय है, जिसके लिए विभागीय वेबसाइट http://shadianudan.upsdc.gov.in पर लाभार्थी द्वारा स्वयं आवेदन करना अनिवार्य होता है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र में अधिकतम आए 56460 रुपए वार्षिक तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम आय 46080 रुपए होनी चाहिए), जाति प्रमाण पत्र, आवेदक का आधार कार्ड, शादी का कार्ड, आवेदक की बैंक की कॉपी, पुत्री की उम्र का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि एक आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत जनपद में वर्तमान तक 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3 अस्वीकृत हुए, 5 लंबित चल रहे हैं एवं जिला स्तरीय स्वीकृति समिति के द्वारा आज 6 आवेदन को स्वीकृति दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए योजना का प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी योजना से जागरूक होकर इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आवेदकों की संख्या को बढ़ाने की दिशा में विशेष बल दिया जाए और जो आवेदन लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण भी जल्द से जल्द करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ