गौतमबुद्धनगर।दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री द्वारा ब्राहमणों व ब्राहमणवाद पर एक बयान जारी किया है, जो आज समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है, जिसकी हमारी अखिल भारत वर्षीय ब्राहमण सभा घोर निन्दा करती है यहाँ तक की उन्होंने ब्राहमण ही नही बल्कि समस्त हिन्दु धर्म पर भी आक्षेप लगाते हुये इसे भी ब्राहमणवाद की देन बताया और कहा कि हिन्दु कोई धर्म ही नहीं है।ऐसे नेताओं पर कैसे अकुंश लगे विचारणीय है भारत में जाति ही नही सभी धर्मों के लोग रहते है परन्तु मोर्य जैसे नेता सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे विवादित बयान देते रहते है इससे समाज में अस्थिरता पैदा होती है जिसे ये चाहते है मोर्य ने आदिवासी राष्ट्रपति व श्री रामनाथ कोविदं का भी उदाहरण दिया और कहां की इनको मन्दिर में प्रवेश नही करने दिया गया, इस प्रकार समाज को तोड़ने वालो के खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिये, ब्राह्मण कभी जातिवादी नहीं रहा वरन समस्त हिन्दु समाज के हित के लिए कार्य करता रहा है इसका उदाहरण श्री भीमराव अम्बेडकर को अम्बेडकर बनाने में किसी न किसी ब्राहमण का हाथ रहा है।
ब्राह्मण सदैव सर्वे भवन्तु सुखनः सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्वाणी पश्चन्तु मा कश्चिद दु:ख भा भवते के सिद्धांत पर आया है, ऐसे कई उदाहरण हैं कि ब्राह्मणों ने दलित भेदभाव के कारण युवाओं की मदद की, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला।
हम दैनिक समाचार पत्र की छाया प्रति भी आपकों प्रेषित कर रहे है इसमें ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये अपितु ब्राहमण समाज इसके खिलाफ आवाज उठायेगा और जरूरी हुआ तो घरना प्रदर्शन भी करेगा क्या, कार्यवाही हुयी हमें भी अवगत करायें गाय मूत्र से कोठी साफ करने की बात भाजपा पर लागु होती है। इसकी प्रति हम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेज रहें है जिससे वो भी इस विवादित बयान वाले नेता के खिलाफ कार्यवाही कर सके।
0 टिप्पणियाँ