-->

आर०डब्ल्यू०ऐज़ के पदाधिकारीगण मिले प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी से

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज़ ग्रेटर नोएडा के सचिव दीपक भाटी ने बताया कि दिनाँक 07/08/2023 को शहर की लगभग 30 आर०डब्ल्यू०ऐज़ के पदाधिकारी फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू ऐज़ ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी एन०जी रवि , अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम व अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी आनन्द वर्धन से मिले फेडरेशन द्वारा मुख्यतः 4 विषयो को अधिकारी गण के सम्मुख रखा है जिसमे 1.शहर में गंदे जल की सप्लाई, लो प्रेशर व प्रत्येक वर्ष जल के बिलों में 10% की  वृद्धि , 2. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरों के बढ़ते हुए प्रकोप के बाद फॉगिंग न कराना, सेक्टरों में कूड़े का ठीक से न उठना व डॉग पॉलिसी पर कार्य न करना, 3 सेक्टर पी 3 के आवंटियों को वर्षों पहले 64.7% की एवज में गलत तरीके से नोटिस भेजने व समस्त आर०डब्ल्यू०ऐज़ की बैठक संयुक्त रूप से मुख्यकार्यपालक अधिकारी के साथ करने के 4 विषयो को उठाया गया।मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने 4 विषयो को सुना व दोनों अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारीगण को चारों मांगो व शिकायत को सुनकर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। वर्तमान में शहर में पानी की सप्लाई ठीक नही है शहर की कई सोसायटी व सेक्टर में गंदे पानी की आपूर्ति हुई है । कही प्रेशर नही आ रहा और कही बिल का मीटर चालू है और पानी नही है । पानी मे क्लोरीन नही डाली जा रही है  और भुगतान के उपरांत भी प्राधिकरण सर्विस नही दे पा रहा है और निरन्तर बिलो में प्रत्येक वर्ष व्रद्धि की जा रही है।अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन जी ने 15 दिन के अंदर पानी की समस्याओं को समाप्त करने व पी 3 में 64.7% के गलत भेजे गए नोटिसों को जल्द से जल्द वापिस कराने का वायदा किया है। स्वास्थ्य विभाग की फॉगिंग, कुत्तों  व कूड़े की शिकायतो को जल्द टेंडर कराकर निस्तारित कराने व मुख्यकार्यपालक अधिकारी से वार्ता कर बैठक कराने का आश्वासन दिया है। मौके पर रंजीत प्रधान, संतराम भाटी, सुमन शर्मा, गीतिका सक्सेना, बेचेलाल दिवाकर, शेरसिंह भाटी, सतीश भाटी, मनोज नागर, वेदप्रकाश शर्मा, आदित्य भाटी , प्रमोद प्रधान, जितेंद्र मावी, अंलकार प्रधान, ऋषिपाल भाटी, देवराज नागर, सुशील शर्मा, सुधीर चौधरी सेक्टर 03, बेचेलाल दिवाकर, कुँवरपाल नागर, सुभाष भाटी, आलोक नागर, बलराज हूण, पंकज शर्मा, जयबिन्द कुमार, बसंत सिंह, बीरेश बैसला, संतोष शर्मा उपस्थित रहे।
                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ