गौतम बुध नगर।एनटीपीसी दादरी चौना के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण किया जैतवारपुर प्यावली बिजली घर किया धरना प्रदर्शन व ताला बन्दी पुलिस की ग्रामीणों के बीच मै हुई नौकझोक होने बाद सभी ग्रामीण गेट पर धरना शुरू कर दिया पंकज खारी किसान नेता व अन्य ग्रामीणों ने लगा दिया गेट पर ताला ।धरने की अध्यक्षता श्री महीपाल सिंह खारी व संचालन मनमिंदर भाटी ने किया सभी ने अपने विचार रखे अक्षय भाटी सपा युवा नेता ने कहा अगर सरकार बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया तो दादरी बिजली अधिकारियों घेराव किया जायेगा ।किसान नेता पंकज खारी चौना ने कहा हम लगातार नेता व अधिकारीयो के चक्कर लगा रहे हैं ।लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हैं ।प्रधान सत्ते नागर कहा जिले में सभी गाँवों की बिजली जैतवारपुर से जोड़ दी गई है ।लेकिन चौना गाँव की बिजली ग़ाज़ियाबाद से आती जिसके आये दिन तार व खम्बे टूटते रहते हैं ।जिससे गाँव में बिजली नहीं आती है ।सभी ग्रामीण बिजली के बिना परेशान चल रहे हैं ।विभाग के अधिकारी मौक़े पर आये जेईं संजय सिंह व एसएचओ ज्ञानसिह गुर्जर जारचा थाना दोनों ने मिलकर उच्च अधिकारियों से फ़ोन से बात करके मसूरी ग़ाज़ियाबाद हेड ऑफिस से ग्राम प्रधान बुद्धु प्रकाश एनओसी लेकर आये ।फिर बिजली विभाग ने आज से ही काम शुरू करने का आश्वासन दिया और कहा दो तीन दिन में चौना गाँव की बिजली को जैतवारपुर से जोड़ दिया जायेगा ।तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया ।इस मौक़े पर मोहित नागर ,अमित भाटी , गौतम लोहिया,तरुण भाटी ,अमित नागर ,अभय भाटी,पदम सिंह प्रधान, प्रदीप नागर ,सकित नागर ,निदर खारी,अरूण शर्मा,नानक प्रधान,अमित नागर, दीपु खारी अमित गुरु जी सुरेंद्र नागर कवि आकाश मंडार नितिन खारी सुमित तोमर बड्डु खारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ