मुजफ्फरनगर।आई.टी.आई. साकेत के मैदान पर खेले गये मैच मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुजफ्फरनगर ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ को 30 रन से हराकर मैच जीता, आज सुबह मैच का उद्घाटन आई.टी.आई. प्रधानाचार्य सी.पी.अग्रवाल जी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करके किया। टॉस मुजफ्फरनगर ने जीता और पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान 216 रन बनाये। इदरीस खान 55, रविस 43, शौकीन35, डॉ सलमान ने 30 रन बनाये मुजफ्फरनगर के लिए सलमान सनव्वर, राजा सनव्वर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया ।बॉलिंग कप्तान नासिर सैफी 3, सलमान कुरैशी 2, हाफिज़ आमिर 1, दिलशाद चौहान 1 विकेट मिला। स्कोर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ ने 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 186 रन बनाये। आमिर पाबली 45, शादाब अलवी 35, दानिश खान 25, परवेज़ सैफी 24 रन बनाये।बॉलिंग परवेज़ 2, शाकिर 2, शाहिद असलम 1 विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच रविश, मैन ओफ दा सिरीज़ इदरीस खान, बेस्ट बल्लेबाज आमिर पाबली, बेस्ट बोलर नासिर सैफी को चुना गया। समापन एंव पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी ने विजेता एंव उप विजेता को ट्रोफी के साथ साथ मोमेन्टो देकर सम्मानित किया कैंट विधायक अमित अग्रवाल जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे कार्यकर्ताओं मे उत्साह, सद्भावना एंव भाईचारा बना रहता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुजफ्फरनगर के साथ साथ गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बिजनौर, बुलंदशहर आदि जिलों की टीमों के साथ भी मैत्री मैच खेलें। इस अवसर पर रजनीश कौशल, सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मैच को सफल बनाने मे कुलदीप जी, उदयवीर जी का विशेष सहयोग रहा। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि कल अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट के दो मैच खेले जायेंगे। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, शादाब अलवी होंगे।
0 टिप्पणियाँ