मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
यमुना प्राधिकरण। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना में पंजीकरण करने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। योजना को समाप्त होने में अभी एक सप्ताह शेष है, इससे पहले ही योजना एक लाख आठ हजार 100 लोगों ने पंजीकरण कर दिया है। 28989 लोगों ने दस प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ आवेदन किया है। 18 अक्टूबर को लाटरी के माध्यम से भूखंड का आवंटन होगा।यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में पंजीकरण कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्राधिकरण ने सात अगस्त को 1184 आवासीय भूखंड की योजना निकाली थी। इस योजना में 919 आवेदन सामान्य श्रेणी के हैं। योजना में आनलाइन आवेदन का विकल्प दिया गया है। 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, दो सौ वर्गमीटर, तीन सौ वर्गमीटर, पांच सौ वर्गमीटर, एक हजार वर्गमीटर, वे हजार वर्गमीटर के भूखंडों के लिए अब तक 108100 लोगों ने पंजीकरण कर दिया है। जबकि 54097 लोगों ने आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं।लाटरी में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र के साथ 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि जमा करना जरूरी है। योजना में 28989 लोगों ने पंजीकरण राशि भी जमा कर दी है। यानि 1184 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 28989 लोगों ने दावेदारी कर दी है। हालांकि प्राधिकरण ने योजना में तीन विकल्प दिए हैं। एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड आवंटन के लिए निकालने वाली लाटरी में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद भूखंड शेष बचने पर 50 प्रतिशत राशि एकमुश्त व शेष 50 प्रतिशत किस्तों में भुगतान देने वालों को प्राधिकरण द्वारा मौका दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ