-->

हापुड़ में पुलिस की बरबरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है, सरकार अविलंब कार्यवाही करें। शिव किशोर गौड

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

हापुड़ पुलिस की बरबरतापूर्वक से घायल अधिवक्ता।

नोएडा/हापुड़/ प्रयागराज। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने समस्त जिलों के अध्यक्ष/मंत्री, बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को अवगत कराया कि दिनांक 29 अगस्त 2023 को जनपद हापुड़ में पुलिस ने जिस बरबरतापूर्वक अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया है उसके परिप्रेक्ष्य में बार बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के लगभग सभी माननीय सदस्यों से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरांत यह निश्चय किया गया है कि समस्त प्रदेश के अधिवक्ता दिनांक 30 अगस्त 2023 को हड़ताल पर रहेंगे तथा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के संबंध में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश ने सरकार से मांग की है की अविलंब 48 घंटे के अंदर जिलाधिकारी हापुड़ए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हापुड़ व क्षेत्राधिकारी हापुड़ का स्थानांतरण हापुड़ से अन्यत्र किया जाए, 3. दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब मुकदमा दर्ज कराया जाए। जो घायल अधिवक्ता है उन्हें मुआवजा दिया जाए। लखनऊ के अधिवक्ता तथा आसपास के अन्य जिलों के अधिवक्ताओं से अपेक्षित है जो लखनऊ पहुंच सकते हैं, वह लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कष्ट करें। हापुड़ प्रकरण के संबंध में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा उक्त प्रकरण में अविलंब प्रभावी एवं सार्थक कार्यवाही नहीं की जाती है तो दिनांक 3 सितंबर 2023 को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की आपात बैठक आहूत की जाएगी और उसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ