मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।डूंगरपुर रिलका गांव में चेक प्राप्त करते हुए किसान।
धनौरी गांव में चेक प्राप्त करते किसान।
यमुना एक्सप्रेसवे: विशेष कार्याधिकारी कु० साक्षी शर्मा ने बताया कि दिनांक अगस्त 21/2023 को यमुना एक्सप्रेसवे औ०वि० प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरूण वीर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में ग्राम डूंगरपुर रीलका में प्राधिकरण द्वारा कैम्प लगाकर लगभग 32 किसानों को कुल अतिरिक्त मुआवजा की मद में लगभग 4.67 करोड रूपये तथा ग्राम धनौरी में प्राधिकरण द्वारा कैम्प लगाकर 46 किसानों को कुल अतिरिक्त मुआवजा की मद में लगभग 8.05 करोड रूपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल भुगतान लगभग 12.72 करोड रूपया रहा। ग्राम में कैम्प लगाकर अतिरिक्त मुआवजा वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा तथा ग्राम डूंगरपुर रीलका व ग्राम धनौरी के अधिग्रहण से प्रभावित अन्य सभी किसानों से निवेदन है कि अपने अतिरिक्त प्रतिकर से संबंधित अभिलेख यथाशीघ्र प्राधिकरण कार्यालय के सी आर सैल के माध्यम से भूलेख विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि अवशेष सभी किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर का भुगतान यथाशीघ्र समय से किया जा सके। कैंप में मुआवजा वितरण के समय विशेष कार्याधिकारी कु० साक्षी शर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता व सहायक प्रबन्धक श्याम सुन्दर समेत भूलेख विभाग व परियोजना विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
0 टिप्पणियाँ