गौतमबुद्धनगर।विद्यानगर स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल मे आज प्राइमरी विंग के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम मे मेहंदी ,संगीत ,नृत्य प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा मेहंदी का आयोजन हुआ। छोटे बच्चों के साथ- साथ उनकी माताओं ने भी हिस्सा लेकर तीज का त्यौहार मनाया। बच्चों ने संगीत से पूरे वातावरण को आनंदित कर दिया। बच्चों ने यह भी बताया कि तीज का त्योहार हम क्यों मनाते हैं। बच्चों ने अपने भावों और कलात्मकता को सबके सामने रखा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ आशा शर्मा ने सभी अध्यापकों ,सभी मदर्स और विद्यार्थियों को हरियाली तीज की बधाई दी और अपने मन के भावों को एक गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके अलावा अध्यापकों द्वारा फूड स्टोल भी लगाएंगे जिसको सभी अभिभावकों एवम माताओं ने बडे रूप से भाग लिया एवंम इंजॉय किया। इस अवसर पर विद्यालय मे मदर्स एवंम विद्यालय की अध्यापकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया ।जिसमे सभी मदर्स एवंम अध्यापको ने बढ़कर भाग लिया और तीज महोत्सव कार्यक्रम को आनंद लिया।उपप्रधानाचार्यानीलम शर्मा ने हरियाली तीज पर सभी को बधाई दी। प्रधानाचार्या प्रतिनिधि कविता खैरी ने सभी को तीज महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। एक्टिविटी इंचार्ज रीना वत्स ने तीज के अवसर पर सभी को तीज का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दी।इसके अलावा विद्यालय के मेनेजर संदीप शर्मा जी एवं प्रबंधक अर्पित शर्मा ने सभी को तीज की बधाई दी। इस तरह तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ