-->

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ संपन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम संपन्न मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के सभागार में नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत दिलाई शपथ।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के माध्यम से आयोजित किये गये नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने विकास भवन के सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान शपथ दिलाई कि कभी नशा नहीं करेंगे साथ ही साथ अपने विद्यालय के मित्र, मोहल्ले के साथी, परिवार के सदस्य एवं समाज के स्वजनों को नशे से दूर रहने की जागरूकता फैलाएंगे तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से नशे के दुष्प्रभावों एवं परिणामों तथा नशे की लत से बचने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की लत से मुक्त रख सके और उनके भविष्य को उज्जवल बनाते हुए उन्नति के पथ पर अग्रसर कर सकें। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा विकास भवन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ