स्प्रिंग डेल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

दादरी। स्प्रिंग डेल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नेमचंद जैन चेयरमैन एवं राकेश जैन निदेशक, एस. डी. एस ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम आजादी का 77वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होने कहा कि आजादी हमें बड़ी मुश्किल से मिली है। गांधी जी, नेहरू जी. सरदार पटेल, मौलाना अब्दुल कलाम और बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयास से हम आजाद हुए, अब हमें अपनी आजादी को बनाए रखने के लिए मिलकर रहना चाहिए। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने देश में बनी वस्तुएं ही खरीदनी चाहिए। पर्यावरण को ठीक रखने के लिए अधिक से अधिक पेड लगाएं।इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। इस दिन देश के आजाद होने पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर झंडा फहराया था । तभी से हर वर्ष देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं तथा सभी मिलकर राष्ट्रगान गाते हैं । हमें अपने देश का सम्मान करना चाहिए एवं हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलना चाहिए तथा उनकी शिक्षाओं को याद रखना चाहिए और अपने जीवन में उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने वंदेमातरम गाकर की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी । मार्च पास्ट का नेतृत्व वंशिका, आर्यन, शिवम्, प्रिंस, तनिष ने किया। छात्रो ने " नन्हा मुन्ना राही हूँ " पर नृत्य प्रस्तुत किया और देशभक्ति गीत "मेरा मुल्क मेरा देश "गाया जो विशेष सराहनीय रहा । बच्चों ने पिरामिड सबका मन मोह लिया जिसमे यतेन्द्र, अनिकेत, लविश, अदश, आर्यन आदि ने भाग लिया । मंच संचालन प्राची रावल एवं कोशल किशोर ने किया। इस अवसर उपप्रधानाचार्य दीपाली वत्स, रेनू विज, सुनीता जैन, निधि चौहान, शिवानी प्रजापति उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ