-->

सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज कासना, ग्रेटर नोएडा में स्पोर्ट्स डे का आयोजन ।


 मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्पोर्ट्स डे मनाया गया । खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि रहे -भारतीय महिला क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर द्रोणाचार्य भारद्वाज जी । इस अवसर पर छात्राओं ने एरोबिक्स व पिरामिड फॉर्मेशन के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा नृत्य व गीत के माध्यम से छात्राओं ने खेल के प्रति मेहनत व लगन हेतु प्रेरित किया । मुख्य अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन जीने हेतु खेल अत्यंत आवश्यक है , यह शारीरिक क्षमता एवं कौशल को सुधारने व बनाए रखने में मदद करता है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सीबीएसई नेशनल फुटबॉल  रनर अप टीम ,सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स टीम व स्टेट अंडर 12 फुटबॉल प्लेयर्स को पुरस्कृत किया गया । खेल शिक्षिका श्रीमती सुधा के निर्देशन में छात्राओं ने विद्यालय का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है । प्रभारी उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फौगाट ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के स्वास्थ्य निर्माण के साथ-साथ उसके चरित्र निर्माण व भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ