मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बच्चों को शिल्ड देकर किया सम्मानित
श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना के प्रधानाचार्य सुनील नागर ने सभी प्रतिभागियों को व शिक्षकों को दी बधाई।
दादरी। श्री गांधी इंटर कालेज प्रधानाचार्य सुनील नागर (बाबा) ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय ,केन्द्रीय संचार ब्यूरो अलीगढ द्वारा राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बादलपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो को वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे निबन्ध, रंगोली, महेंदी व पेंटिंग का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कांलिज ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की। सर्वप्रथम प्रतिभागी विधार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की गयी, तत्पश्चात अनेक कालिज के प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौतमबुद्ध नगर, ओमपाल प्रधान ब्लॉक प्रमुख पति बिसरख व वरिष्ठ नेता भाजपा महेन्द्र प्रधान जी रहें ,सभी ने अपना संबोधन दिया व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निबन्ध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री गांधी इण्टर कालिज दुजाना के विधार्थियों ने भी प्रवीण नागर, विधाधर पाण्डेय व आरती शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया जिसमें हिमांशु नागर ,दिपांशु नागर व इन्द्रसेन ने निबन्ध लेखन में स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जलवा बिखरते हुए वंश व मिलन ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। प्रस्तुति से प्रसन्न विशेष चौधरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बच्चों को शिल्ड देकर सम्मानित किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी नीरज भट्ट आई.आई.एस द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नीरज भट्ट ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ