थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा NCR क्षेत्र में फर्जी काल सेन्टर संचालक एंव फर्जी काल सेन्टर संचालन के उपकरण बरामद व 84 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
नोएडा। दिनांक 23.08.23 को थाना फेस 1 नोएडा पुलिस द्वारा जोबियल वेसिल आदि 84 नफर अभियुक्त व अभियुक्ता को ए 18 सै0 06 नोएडा से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण द्वारा अमेरिकी नागरिको को उनके सोशल सिक्योरिटी नम्बर से सम्बन्धित अपराधिक गतिविधियो में लिप्त होने का डर दिखाकर गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करैंसी के माध्यम से ठगी की जाती है।
अपराध करने का तरीकाः अभियुक्तगण द्वारा VICIdial साफ्टवेयर तथा एक्सलाईट/eyeBeam डायलर का प्रयोग करके आईवीआर के माध्यम से इनके द्वारा ड्रार्क वैब से लिये गये अमेरिकी व्यक्तियों का डाटा लेकर अभियुक्तगण द्वारा अमेरिकी नम्बरों पर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेन्ट आफ यूएस से अपने आप को बताकर वाईस मैसेज भेजा जाता है जिसमें उनके सोशल सिक्योरिटी नम्बर से सम्बंधित आपराधिक गतिविधियों मे उनके लिप्त होने का कारण बताते हुए उनका अकाउंट सीज किया जा रहा है बताया जाता है भेजे गये वाईस मैसेज में दिये गये हेल्प नम्बर पर जब अमेरिकी नागरिको द्वारा कालिंग की जाती है तो प्रेस वन आदि का ओपशन दिया जाता है प्रेस वन टाईप होने के बाद उनका काल अभियुक्तगण के पास VICIdail पर लैण्ड होता है फिर अभियुक्तगण द्वारा xlite साफ्टवेयर का प्रयोग कर अमेरिकी नागरिको से निम्नवत स्क्रिप्ट का प्रयोग किया जाता है SOCIAL SECURITY ADD HOW MAY I HELP YOU, CAN YOU HELP ME OUT YOUR FIRT AND YUR LAST NAME ALONE WITH YOUR ZIPCODE SO THAT I CAN PULLOUT YOUR CASE FILE , US BANK,TD Bank, Wells Fargo and many more A काल सेन्टर से कॉल ट्रान्सफर होने के बाद यूएस मार्सल द्वारा अमेरिकी नागरिक / कॉलर को बोला जाता है!
आपका बैंक अकाउंट सीज किया जा रहा है अगर आपको अपना पैसा सेव करना है तो आपको अपना पैसा अकाउंट से निकालना पडेगा । आपको अपना पैसा save करने के लिये क्रिप्टो करैंसी या ग्रिफ्ट कार्ड में कन्वट करना होगा! अगर अमेरिकी नागरिक / कॉलर इस क्रिप्टो करैंसी को खरीदना चाहता है तो एक बार कोड दे दिया जाता है जिसके माध्यम से अभियुक्तगण के अकाउंट में कालर का पैसा आ जाता है, या कॉलर द्वारा अगर अपने पैसो को गिफ्ट कार्ड में बदलना चाहते है तो सम्बन्धित अभियुक्तगण गिफ्ट कार्ड का नम्बर ले लेते है गिफ्ट कार्ड नम्बर प्राप्त होने पर इन्टरनेट पर उपलब्ध वैब साईडो पर जाकर प्राप्त गिफ्ट कार्ड कोड व क्रिप्टो करैंसी को परिवर्तित कर अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर लेते है ।
0 टिप्पणियाँ