गौतमबुद्धनगर ।स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेन्स, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर आर.के .सिन्हा माननीय कुलपति महोदय के निर्देशन में सोमवार, 14 अगस्त 2023 को ‘Practical training of Law & Taxation Law' (कानून व टैक्स- संबंधित कानून का व्यवहारिक प्रशिक्षण) विषय पर अतिथि व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम डा. रमा शर्मा, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेस ने माननीय अतिथि का स्वागत करते हुए विषय का महत्व व परिचय श्रोतागण को बताया।तत्पश्चात् आदरणीय अतिथि वक्ता *श्रीमान भूपेश चंद्र डुमका*, अधिवक्ता, हाई कोर्ट (टैक्सेशन) ने व्याख्यान में प्रस्तुत सभी विद्यार्थियों व अन्य श्रोतागण को कानूनी क्षेत्र की व्यवहारिक स्थिति व भारतीय न्याय व्यवस्था के सत्यों से अवगत कराया। उन्होंने टैक्सेशन के साथ-साथ कानून के अन्य विभिन्न क्षेत्रों व उनकी कार्यप्रणालियों से भी हमें अवगत कराया तथा ‘धैर्य', ‘साहस' व ‘संपर्क' (liasoning) को कानून के क्षेत्र में सफलता का मूलमंत्र बताया।माननीय वक्ता ने अन्य ज्वलंत सामयिकी मुद्दों व विधि संबंधित सामान्य ज्ञान के विषयों पर भी काफ़ी चर्चा की।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. के. के. द्विवेदी डीन स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेस के निर्देशन और डॉ. प्रकाश चन्द्र दिलारे के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. ममता शर्मा, असि० प्रो०, स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेन्स ने धन्यवाद ज्ञापित किया।व्याख्यान में डॉ. संतोष कुमार तिवारी, पूनम वर्मा एवं अन्य संकाय सदस्यों के साथ अनेक विद्यार्थीयों ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन अभिलाशा, पंच वर्ष, बी.ए. एल. एल. बी. विद्यार्थी साथ ही अन्य सहयोग में संकाय सदस्य काजल गुप्ता, गौरव यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ