-->

सेंट हुड कॉन्वेंट के बच्चो ने सीखा लोकतंत्र का पहला सबक ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड  कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षक के चयन के लिए मतदान करके प्रिय शिक्षक को चुनने का अवसर प्रदान हुआ। स्कूल में अपने प्रिय शिक्षक का चुनाव करने के लिए विद्यार्थियों ने पहली बार वोट डाला। लंबी लाइन के बावजूद मतदान कर रहे छात्र उत्साह से लबरेज दिखे। अंगुली पर स्याही और चेहरे पर लोकतांत्रिक प्रकिया का पहला सबक सिखाने का जोश था। अमर उजाला की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के तहत अपने प्रिया शिक्षक को चुनने के लिए मतदान करते समय ज्यादातर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर यह भाव दिखा।सेंट हुड मे चार अध्यापकों के बीच प्रिय शिक्षक का चुनाव हुआ।विद्यालय की प्रधानाचार्या डाक्टर आशा शर्मा जी ने कहा की उन्होंने तरह की पहल कभी नहीं देखी उन्होंने कहा कि इससे बच्चें ना केवल लोकतंत्र के बारे में जागरूक होंगे बाल्की उनके और शिक्षकों के बीच विश्वास का रिश्ता और मजबूत होगा। मातदन करने वाले सभी बच्चों की अंगुली पर शाही का निशान लगाया गया। छात्र छात्राएं इस निशान को एक दूसरे को दिखाते हुए रोमांचित दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ