मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।उम्मीद संस्था ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल बिसनौली मैं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नशा मुक्त भारत के तहत बच्चों को जागरूक किया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं मास्टर हुकम सिंह आर्य ने बच्चों को बताया तंबाकू, गुटका, बीड़ी, शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने से कैंसर, टीवी, अस्थमा जैसी भयानक बीमारियां हो जाती हैं नशीले पदार्थों का सेवन करने से आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक, शैक्षिक विकास पर दुष्प्रभाव पड़ता है उम्मीद संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन प्रत्येक चौथा व्यक्ति नशे के कारण बीमार ग्रस्त होकर समय से पहले मृत्यु के चक्रव्यू में फंस जाते हैं विद्यालय प्रबंधक अजय पाल सिंह ने बच्चों को बताया कि नशा लूट ,हत्या, बलात्कार जैसे अपराध को बढ़ावा देता है नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने सभी बच्चों को जीवन में नशा न करने का संकल्प दिलाया इस मौके पर प्रबंधक अजय पाल रोसा, प्रधानाचार्य नरेंद्र भाटी ,अध्यापिका सोनिका, मास्टर हुकम सिंह आर्य, मास्टर ब्रहम सिंह नागर, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ