मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर।रविवार के दिन 74 वें दिन सैकड़ों की संख्या में प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी कर किसानों ने किया प्रदर्शन- आज धरने के 74 वें दिन किसान सभा के धरने की अध्यक्षता तिलक देवी ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने को यतेंद्र मैनेजर अजब सिंह नेताजी अभय भाटी अजय पाल भाटी सुरेंद्र यादव ने संबोधित किया किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की 10% आबादी प्लाट, भूमिहीनों का 40 वर्ग मीटर का प्लाट, रोजगार और नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों से लगातार बातचीत चल रही है परंतु उक्त चारों मसले अभी लंबित हैं इनको लेकर फाइनल बातचीत होनी शेष है सुरेंद्र यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा लड़ाई जारी है मुद्दे लंबित हैं जब तक मुद्दे हल नहीं होते तब तक आंदोलन चलता रहेगा। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जागरूकता आई है धरने पर लगातार सैकड़ों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने रोज आ रहे हैं जिससे पता चलता है धरना लगातार मजबूत हो रहा है किसान सभा पूरे संकल्प के साथ मसलों को हल कराने में लगी है जब तक उक्त चारों मसले हल नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता सुनील फौजी ने संबोधित करते हुए कहा कि रेट रिवीजन को लेकर डीएम स्तर की कमेटी से बातचीत होनी शेष है बातचीत के बाद पता चलेगा कि प्राधिकरण कहां तक नए कानून को लागू करने की सोच रहा है सूबेदार ब्रह्मपाल ने संबोधित करते हुए कहा लड़ाई आर-पार के मकसद से शुरू की गई है किसान अपने मसलों को हल करें बिना किसी समझौते के मूड में नहीं है सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की मांग वाजिब हैं पूर्व में जो समझौते हुए हैं उन्हीं को लागू करने की मांग की जा रही है ऐसे में सरकार के पास मांगों को हल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है अन्यथा की स्थिति में सरकार को राजनीतिक तौर पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जुनपत से किसान नेता मनोज भाटी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा जुनपत गांव पूरे तन मन धन से किसान आंदोलन में शामिल है रोज सैकड़ों लोग जिनमें महिलाओं की संख्या अत्यधिक है धरने में शामिल हो रहे हैं किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा लड़ाई का मकसद मुद्दों को हल करना है इसके लिए हर गांव में किसान सभा अपनी कमेटियों को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है नौजवानों की कमेटियां अलग से बन गई हैं आंदोलन और संगठन मजबूत स्थिति में है उत्तर प्रदेश में अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की यह सबसे मजबूत लड़ाई चल रही है निशांत रावल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कल सोमवार को प्राधिकरण अधिकारियों से उक्त चारों मसलों पर गंभीर बातचीत होनी है। किसान नेता बुध पाल यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अन्य सभी किसान संगठनों को आंदोलन में शामिल करने की बातचीत हो चुकी है आगामी 6 अगस्त को एनसीआर के सभी किसान संगठन बड़ी घोषणा करेंगे संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर लड़ाई को जन आंदोलन के रूप में बदलने की योजना है विपक्ष के शीर्ष नेता धरने में आने को तैयार हैं 6 अगस्त को बड़ा ऐलान आंदोलन के संबंध में किया जाएगा उससे पहले प्राधिकरण के पास मौका है कि वह आंदोलन के मुद्दों के पक्ष में निर्णय ले। धरने में विनोद भाटी इंद्रजीत भाटी यतेंद्र मैनेजर मोहित भाटी सुशांत भाटी मोनू मुखिया मदन लाल भाटी राजेंद्र भाटी जय वीर बसोया अजीत सिंह मोहित भाटी निशांत रावल संजय नागर राम सिंह नागर महेश प्रजापति जोगेंद्र प्रेमवती पूनम भाटी मोहित भाटी शशांक भाटी एवं अन्य सैकड़ों महिला पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रमोद अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर
0 टिप्पणियाँ