नोएडा। श हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूह में सोमवार 31 जुलाई को अचानक से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा पर सुनियोजित भीषण हमलों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल, नोएडा महानगर द्वारा विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया गया. नोएडा स्टेडियम से डी. एम. चौराहे तक मार्च किया गया और वहां जेहादियों का पुतला फूंका गया.।ज्ञात रहे कि हर वर्ष श्रावण मास में्किसी एक सोमवार को मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं और हर वर्ष ये शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जाती रही है. परंतु इस वर्ष धर्म के नाम पर बरगलाये गए उपद्रवियों ने धर्म के नाम पर जेहाद छेड़ने वालों की किसी बड़ी साज़िश के तहत छोटे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, भोले भाले श्रद्धालुओं पर, पुलिस और बेकसूर आम जनता पर गोलियां और पत्थर बरसाये तथा आगजनी की, पेट्रोल बम भी फेंके गए. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम रहा. इस घटना के जिम्मेदार कौन लोग हैं? और हिंदुस्तान में इस तरह कब तक चलेगा. इसकी पहचान करना अब जरूरी हो गया है.
भारत के गुलिस्ता में खिले गुलों को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए साजिशन एक सम्प्रदाय के गुंडों द्वारा मसलवाने वाले नेताओं और राजनीतिक पार्टियों को सबक सिखाने का समय आ गया है. अब ये रोज रोज भारत माता को दर्द देना देश के दुश्मनों, जेहादियों को बहुत महंगा पड़ेगा.।महानगर अध्यक्ष बहन छाया सिंह व महानगर मंत्री दिनेश महावर द्वारा प्रशासन से अपील की गई कि नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया जाए जिससे यहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके. और ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों की पहचान करके अग्रसक्रियता के साथ समय रहते कठोर कार्यवाही की जाए जिससे नोएडा के शांतिपूर्ण माहौल में कोई खलल न पड़े।इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि उक्त बलिदानियो के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया दिया जाए और जो घायल हुए हैं उनको 20-20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट की गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए. और, एक एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए जो भविष्य में इन जेहादियों के लिए उदाहरण बन सके जिससे हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सके।इस विशाल प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद के नोएडा महानगर अध्यक्ष बहन छाया जी, महानगर मंत्री दिनेश जी, उपाध्यक्ष सतबीर जी, सह मंत्री प्रवेश जी, कोषाध्यक्ष अनिल जी, विभाग संयोजक ललित जी, महानगर सह संयोजक सुमित जी, आकाश जी, बजरंग दल टोली पवन जी, अजीत जी, नितिन जी, सर्वेश जी और धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा जी, परियोजना प्रमुख ज्ञान प्रकाश जी, प्रचार प्रमुख राहुल जी, समरसता प्रमुख अजय जी, धर्माचार्य भगवती जी व विभाग मंत्री विकास पंवार और महानगर के अन्य अधिकारी व अनेकों कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भाग लिया.
0 टिप्पणियाँ