-->

विधालयों की वजह से सवेरे व दोपहर का जाम ग्रेटर नोएडा निवासियों के लिए गम्भीर समस्या

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। आर.डब्लू.ए.डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीबीसी ने पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर से मांग की है कि ग्रेटर नोएडा के स्कूलो के आस-पास गोलचक्करों से जाम से मुक्ति दिलाई जाये। ग्रेटर नोएडा शहर के स्कूलों के आस-पास जो गोलचक्कर बने हुए है सवेरे 7.00 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते समय व दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक स्कूल आते समय ज़्यादातर गोलचक्करों में जाम की भयानक स्थिति बनी रहती है । ग़लत दिशा में वाहन भी चलते है जिसमे दुर्घटना का ख़तरा भी बना रहता है जिससे स्कूल जाने में व दिल्ली ,नोएडा अन्य जगह नौकरी आने जाने में देरी से पहुँचते है। विधालयों की वजह से सवेरे एवं दोपहर का जाम ग्रेटर नोएडा निवासियों की बहुत गम्भीर समस्या बनी हुई है। इस गम्भीर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का कार्य किया जाये। ट्रेफ़िक पुलिस वालो की संख्या बढ़वाई जाये और फ़िलहाल गोलचक्कर पर ट्रेफ़िक पुलिस सवेरे व दोपहर विधालयों के आस पास अधिक सक्रिय रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ