अलंकरण समारोह आयोजित।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।एनटीपीसी, विद्युत नगर के प्रशासनिक भवन में डीपीएस, विद्युत नगर के विद्यार्थियों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। यह महत्वपूर्ण दिन स्कूल की योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास, नैतिक मूल्यों के प्रति सजगता और क्षमता के साथ अपने स्कूल का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदारियाँ प्रदान करने से शुरू हुआ।
यह समारोह बड़े उत्साह से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ० संयम भारद्वाज द्वारा विद्यालय में 'सलाम-ए-हुनर' क्लब का उद्घाटन किया गया। एनईपी के अंतर्गत विद्यार्थियों के कौशल को विकसित करने के लिए 'वेस्ट मेटेरियल' से हस्त-शिल्प वस्तुओं का निर्माण किया गया। विद्यालय में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।तत्पश्चात प्रशासनिक भवन में शपथ ग्रहण समारोह आरंभ हुआ। ‌यह वह अवसर था जहां युवा छात्र नेतृत्व की कमान संभालने और स्कूल द्वारा उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार थे। छात्रों में नेतृत्व के गुण विकसित करने और उन्हें प्रशासनिक निकाय का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल 'छात्र परिषद' का गठन किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी ने आमंत्रित अतिथि-जन का स्वागत किया। ‌इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) उपस्थित रहे। छात्र परिषद के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक अच्छा लीडर बनाना था, जो भविष्य में इस देश की कमान अपने हाथों में ले सकें। एक लीडर में आत्मविश्वास, कर्तव्य परायण, नैतिक मूल्यों का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि गुणों से भरपूर लीडर ही कठिन फ़ैसले ले सकता है और दूसरों की ज़रूरतों को समझ सकता है। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में श्रीमती राधिका राव (सम्मानित अतिथि, अध्यक्षा, जागृति समाज), श्रीमती लक्ष्मी राव (सम्मानित अतिथि) श्री आर. पी. सिंह (कमांडेंट, सीआईएसएफ), श्री डी.के.एस.रौतेला (एजीएम, एनटीपीसी) श्री विल्सन अब्राहम (एचओएचआर, एनटीपीसी), श्री करनैल सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक, एचआर), श्री एस.एल.कालरा (उप प्रबंधक, एचआर) सतीश कुमार (प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय, एनटीपीसी),  रेणु (प्रधानाचार्या, डीएवी, एनटीपीसी) उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या  पूनम दुआ  ने अपने स्वागत संभाषण में सभी गणमान्य अतिथि-जन तथा अभिभावक-जन का स्वागत किया तथा नव निर्वाचित छात्र-परिषद के उत्तरदायित्वों का वर्णन किया। उनके द्वारा रचित समूह-गान उत्तरदायित्व की भावना को निभाते हुए सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ाने की प्रेरणा देने वाला था। इस गीत के माध्यम से प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ  के व्यक्तित्व की छवि देखने को मिली। प्रधानाचार्या महोदया के करुणामयी भाव और श्रेष्ठ संचालन के कारण डीपीएस विद्युत नगर आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सर्वप्रथम छवि व्यास और अर्जुन रोहिला ने छात्र-परिषद के प्रमुख के रूप में शपथ ग्रहण की। विद्यालय के चार सदन चिनाब, गंगा, रावी तथा सतलुज के कप्तान के साथ-साथ सचिव, शैक्षिक, सह-शैक्षिक अध्यक्ष-उपाध्यक्ष खेल-कूद, अनुशासन, पर्यावरण, वाद-विवाद,  इंटरेक्ट, क्विज, इनोवेशन, ड्रैमेटिक्स, क्रिएटिव, वाणिज्य, एमयूएन तथा स्टैंडर्ड क्लब के विभिन्न अध्यक्षों के रूप में लगभग 45 विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में समूह-गान तथा नृत्य "खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा" ने उपस्थित सर्वजनों को आनंदित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० संयम भारद्वाज ने अपने प्रेरणाप्रद संभाषण में विद्यार्थी वर्ग तथा अभिभावक जन को संबोधित करते हुए स्कूली शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उनके अनुसार वर्तमान समय में स्कूल सिर्फ़ शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि  प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास कर उसे एक कर्तव्य- निष्ठा नागरिक बनाने में सहयोग देते हैं। माता-पिता का पहला ध्येय बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों के साथ डॉ० संयम भारद्धाज ने परीक्षा तथा शिक्षा पर चर्चा की। साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा के 'टिप्स' भी दिए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ