-->

चौना के ग्रामीणों ने उप ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर।आज उप ज़िलाधिकारी दादरी को दिया चौना एनटीपीसी के ग्रामीणों ने ज्ञापन कहा अगर रविवार तक जैतवारपुर प्यावली से बिजली फ़ीडर नहीं जुड़ा जाता तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ करेंगे आन्दोलन ।ग्राम चौना ग्राम प्रधान श्री बुद्ध प्रकाश ने बताया कि बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है ।गाँव की बिजली की लाइन मसूरी जिला हापुड़ से जिससे गाँव की ज़्यादा दूरी होने के कारण आये दिन तार व पोल ख़राब होते रहते जिससे गाँव में बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं हो रही है । समस्त ग्रामवासियों ने लगातार बिजली विभाग व ज़िला प्रशासन को कई बार शिकायत कर चुके कि हमारे गाँव के बिजली फ़ीडर को सभी गावों की तरह जैतवारपुर प्यावली से फ़ीडर से जुड़ने माँग की जा रही है ।किसान नेता पंकज खारी ने बताया की गाँव के जनमानस की समस्याओं को देखते हुए हमने डीएम महोदय के नाम ज़िला कार्यालय सूरजपुर में 26.6.2023 को ज्ञापन दिया था ।उस पर बिजली विभाग ने कोई उचित कार्यवाही नही की उसे देखते हुए हम ग्रामवासियों ने पंचायत करके निर्णय लिया कि दो या तीन दिन मै अगर फ़ीडर जैतवारपुर प्यावली से नहीं जोड़ा जाता तो बिजली विभाग के खिलाफ समस्त ग्रामवासियों व क्षेत्रवासी सोमवार से आन्दोलन करने को मजबूर होगे ।भारतीय किसान परिषद ग्राम अध्यक्ष सकित नागर ने बताया कि बिजली ना आने के कारण बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं ।बहुत समय हो गया है कोई नेता या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं ।इस मौक़े पर मनमिंदर भाटी किसान नेता ,सत्ते प्रधान,दीपू खारी,विनोद नागर ,पदमसिह प्रधान,सुभाष कसाना,अरूण पंडित, सुमित नागर,एडवोकेट अंकित पायला, हरिओम नागर,गुडडू नागर, अमित शर्मा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ