-->

नुक्कडनाटक_विचारगोष्ठी_नारी का आयोजन किया गया


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।देश मे महिलाओ एवम बच्चियों के साथ छेडछाड दुष्कर्म और हिंसा की घटनाओ पर नियंत्रण हेतु सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा  महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे  "महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी" एक जागरूकता अभियान  के तहत #नुक्कडनाटक_विचारगोष्ठी_नारी
चौपाल  स्कूल, कालेज, शिक्षण संस्थानों एवम गांव-शहर-बाजार आदि क्षेत्रों मे महिलाओ एवम बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है । मिशन शक्ति अभियान को घर-घर गांव-गांव पहुंचाने हेतु आज   महिला उन्नति संस्था की गौतमबुद्धनगर इकाई द्द्वारा जनता फ, एसके वन के सामने, सेक्टर  93, नोएडा में नारी चोपाल का आयोजन संपन्न हुआ। महिला पुलिस हेड सुमन  जी ने छात्राओं को आज कल के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को बहला फुसला कर फसाया जाता है,एवं किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी डिटेल सांझा न करे ।आज कल आप के परिजनों की भी आवाज की कॉपी कर के आपको फसाया और बहलाया भी जा सकता है । मुश्किल और परेशानी के समय आप अपने परिवार जन, अध्यापक और आस पास बताए एवं जरूरत पड़ने पर   हेल्पलाइन नंबर 181 एवं 112 के वारे भी जागरूक किया । संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं एक जुट होकर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ